रायपुर

पंचायत विभाग में 260 के थोक तबादले
25-Oct-2024 2:26 PM
पंचायत विभाग में 260 के  थोक तबादले

रायपुर, 24 अक्टूबर।  दीपावली से पहले एक और विभाग ने बड़े पैमाने पर तबादले किए हैं। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने तीन अलग अलग आदेशों में जनपद पंचायतों के 57 सीएमओ के साथ अभियंता, मानचित्रकार  लिपिक समेत 260 लोगों को इधर से उधर किए गए हैं। इसमें कई कनिष्ठ लोगों को प्रभारी सीएमओ पदस्थ किया गया है। सभी को 10 दिनों में पदभार लेने कहा गया है । जबकि जीएडी के आदेश तीन दिन में कार्यभार लेने के हैं।
 


अन्य पोस्ट