रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 सितंबर। 2 वर्ष पहले बाल आश्रम से भाग कर घर गया नाबालिग आज लौट आया। मौदहापारा पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया।
8 जून 22 को बाल आश्रम कचहरी चौक रायपुर के अधीक्षक ने धारा 363 बीएनएस के तहत मौदहापारा रिपोर्ट दर्ज कराया था। पुलिस के मुताबिक 15 वर्षीय बालक बिना बताए आश्रम से कहीं चला गया था और अब तक उसका पता नहीं चल पा रहा था। आज सोमवार को पेट्रोलिंग के दौरान सूचना मिली कि एक नाबालिग बालक मेकाहारा के आसपास अकेले घूम रहा है। इस पर बाल आश्रम के स्टाफ के साथ पकडऩे पर दो वर्ष भागा बालक का होना पता चला। बालक से पूछताछ करने पर बताया कि बाल आश्रम में उसका मन नहीं लगने पर वह वहां से निकल कर राजनांदगांव चला गया, कुछ दिन रहने के बाद वह अपने गृह ग्राम मर्यादपुर थाना बेलौली जिला मऊ उत्तरप्रदेश अपने घर चला गया था । जहां कुछ दिन पूर्व उसके पिता की मृत्यु हो जाने पर वापस रायपुर आना बताया।