रायपुर

गणेशजी की पूजा आरती कर सरकार की सद्बुद्धि मांगी
10-Sep-2024 4:47 PM
गणेशजी की पूजा आरती कर सरकार की सद्बुद्धि मांगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 सितंबर।
दैवेभो (वन)कर्मचारी संघ की हड़ताल के आज 30 दिन पूरे हो गए । ये कर्मचारी  नियमितीकरण, स्थाईकरण व वेतन भुगतान की 10 सूत्रीय मांगो लेकर  11 अगस्त से जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर  तूता में धरना रत हैं।  मंगलवार को इन कर्मियों ने मुख्यमंत्री, वनमंत्री को सद्बुद्धि देने श्रीगणेश की पूजा अर्चना आरती की । कर्मचारी नेता विजय कुमार झा एवं लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष जवाहर यादव ने बताया है कि  राज्य सरकार के उपेक्षापूर्ण नीति के खिलाफ नाराजगी व्यक्त करते हुए  रायपुर के  तहसीलदार को मांग पत्र सौपा गया।  श्री झा ने कहा कि कांग्रेस शासन काल में इनके आंदोलन का समर्थन करने वाले भाजपा के वर्तमान नेता मंत्री कुंभकर्णी निद्रा में है। आंदोलन का नेतृत्व रामकुमार सिन्हा,शुभम जायसवाल, सत्यम निषाद,आर के साहू आदि कर रहे हैं। आंदोलनकारी छत्तीसगढ़ी में  सेरी के सेरा, सेर सेरा, अरन दरन कोदो दरन, जभै देबे तभै टरन के नारे लगा  बिना मांग पूर्ण हुए आंदोलन वापस न लेने संकल्पित हैं। 

डीएफओ ने मांगी सुरक्षा
वन विभाग कल वन अपराधों में शहीद वन कर्मियों की स्मृति में उर्जा पार्क में श्रध्दांजलि सभा का आयोजन किया है। लेकिन विभाग को इस आयोजन में अशांति, विरोध होने की आशंका है। इस कार्यक्रम में शामिल होने एक माह से हड़तालरत दैवेभो कर्मियों ने पीसीसीएफ को पत्र लिखा है ।इसे देखते हुए डीएफओ रायपुर ने एसएसपी संतोष सिंह से सुरक्षा बल मुहैया कराने और हड़तालियों को पार्क के भीतर प्रवेश की अनुमति न देने का आग्रह किया है। अपने नियमितीकरण की मांग को लेकर हजारों दैवेभो कर्मी 11 अगस्त से तूता में धरनारत है। इस हड़ताल के दौरान भी  एक दो कर्मचारियों की मृत्यु हुई है।
 


अन्य पोस्ट