महासमुन्द

बसना में सरकार के दो वर्ष पर आधारित विकास प्रदर्शनी
30-Dec-2020 4:17 PM
बसना में सरकार के दो वर्ष पर आधारित विकास प्रदर्शनी

महासमुन्द, 30 दिसम्बर। छत्तीसगढ़ सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों पर आधारित गढ़बों नवा छत्तीसगढ़ छायाचित्र विकास प्रदर्शनी क ल महासमुन्द जिले के जनपद पंचायत मुख्यालय बसना के कार्यालय परिसर में लगाई गई। प्रदर्शनी स्थल पर आम जन को प्रचारसामग्री योजनाओं के पामपलेट का भी वितरण किया गया। जिसे दूर-दूर से आए पंचायत प्रतिनिधियों, शासकीय अधिकारी कर्मचारी एवं आम लोगों ने उत्सुकता से देखा और शासन के योजनाओं के बारे में जाना।
 


अन्य पोस्ट