महासमुन्द
पिथौरा, 11 जनवरी। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ नेता रामचंद्र अग्रवाल की पुत्री छाया अग्रवाल (30) का शनिवार रात निधन हो गया। वे बसना विधायक सम्पत अग्रवाल की भतीजी भी थी। रविवार प्रात: बसना के मुक्तिधाम मे उनका अंतिम संस्कार किया गया। छाया की दोनों आंखे मरणोपरान्त दान कर दी गई।
ज्ञात हो कि उक्त परिवार में दान देने की परम्परा पुरखों से चली आ रही है। लिहाजा बेटी की अचानक मृत्यु उपरांत पिता रामचंद्र अग्रवाल एवं चाचा विधायक सम्पत अग्रवाल ने परम्परा को आगे बढ़ाते हुए शनिवार रात ही मेडिकल कॉलेज रायपुर में सूचना दी थी। इसके बाद कल रात में ही एक मेडिकल टीम बसना पहुंची और छाया के दान किए नेत्रों को सुरक्षित लेकर गई
परिजनों का मानना है कि उनकी बेटी दुनिया में नहीं हैं तो क्या हुआ, उसकी आंखे किसी नेत्र हीन की आँखों में जीवित रहेगी। परिवार के इस पुण्य कार्य की पूरे क्षेत्र में प्रशंसा की जा रही है।


