महासमुन्द

धान घोटाले पर आप ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
13-Jan-2026 4:03 PM
 धान घोटाले पर आप ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बागबाहरा, 13 जनवरी। धान संग्रहण केंद्र में खुले में रखे गए धान में से 18,433 क्विंटल (लगभग 5.71 करोड़) मूल्य के धान के गायब होने के मामले को लेकर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बागबाहरा को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन कलेक्टर, जिला महासमुंद के नाम  एसडीएम के माध्यम से दिया गया।

इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव संतोष चंद्राकर एवं जिला संगठन मंत्री शकील खान ने कहा-समाचार पत्रों में प्रकाशित तथ्यों के अनुसार इस भारी मात्रा में धान की कमी को कभी चूहा, कभी कीड़े, कभी चिडिय़ा और अब दीमक के नाम पर बताया जा रहा है, जो वैज्ञानिक और व्यावहारिक रूप से असंभव है। प्रदेश सचिव संतोष चंद्राकर ने स्पष्ट किया कि वैज्ञानिक तथ्यों के अनुसार एक सामान्य चूहा प्रतिदिन केवल 20-30 ग्राम ही अनाज खाता है। इस हिसाब से 10 महीनों में इतनी बड़ी मात्रा में धान के नष्ट होने के लिए लाखों चूहों की आवश्यकता होगी, जबकि लगभग 40 हजार आबादी वाले शहर में चूहों की संख्या 4,000 से 8,000 से अधिक नहीं हो सकती।

 

उन्होंने यह भी कहा कि चिडिय़ा बोरे या ढेर के अंदर रखा धान नहीं खा सकती, भंडारण के कीड़े धान को खाते नहीं बल्कि नुकसान सीमित करते हैं, और दीमक धान का भोजन ही नहीं है। ऐसे में यह मामला प्राकृतिक क्षति नहीं बल्कि गंभीर प्रशासनिक लापरवाही या संभावित गबन का प्रतीत होता है।

आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि पूरे मामले की स्वतंत्र एवं निष्पक्ष जांच कराई जाए। धान के भंडारण, निगरानी और सत्यापन के लिए जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए। छत्तीसगढ़ के आम जनता की संपत्ति की  हुई क्षति की रिकवरी और कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। जिला संगठन मंत्री शकील खान ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो आम आदमी पार्टी इस मुद्दे पर आंदोलन एवं जनआंदोलन करने को बाध्य होगी, जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।


अन्य पोस्ट