महासमुन्द

चलती ट्रेन से मोबाइल छीन यात्री को धक्का दिया, गंभीर
11-Jan-2026 3:34 PM
चलती ट्रेन से मोबाइल छीन यात्री को धक्का दिया, गंभीर

छत्तीसगढ़ संवाददाता

महासमुंद, 11जनवरी। महासमुंद में एक चलती पैसेंजर ट्रेन से मोबाइल छीनकर एक यात्री को धक्का दे दिया गया। इस घटना में यात्री के दोनों पैर ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायल की पहचान ओडिशा के नुआपड़ा जिले के कादोमेरी गांव निवासी संतू मांझी (45) के रूप में हुई है, जिन्हें गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह घटना शनिवार दोपहर करीब 3.30 बजे की है। संतू मांझी रायपुर से टिटलागढ़ जा रही पुशपुल पैसेंजर ट्रेन में सवार थे और अपने मोबाइल पर कुछ देख रहे थे। जब ट्रेन महासमुंद में बिठौबा टॉकीज के पीछे से गुजर रही थी, तभी कुछ अज्ञात लोगों ने उनका मोबाइल फोन छीन लिया और उन्हें चलती ट्रेन से धक्का दे दिया।

धक्का लगने से संतू मांझी ट्रेन से नीचे गिर गए और उनके दोनों पैर ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। पटरी के पास रहने वाले लोगों ने उन्हें गिरते हुए देखा। स्थानीय पार्षद राहुल आंवड़े भी मौके पर पहुंचे और तत्काल डायल 112 को सूचना दी। पार्षद और अन्य स्थानीय नागरिकों की मदद से घायल को डायल 112 वाहन तक पहुंचाया गया। संतू मांझी के पैरों से अत्यधिक रक्तस्राव हो रहा था। उन्हें मेडिकल कॉलेज ले जाने के लिए वाहन में बिठाते ही वे बेहोश हो गए। पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है और अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुट गई है।


अन्य पोस्ट