महासमुन्द

रामदर्शन पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलोत्सव
11-Jan-2026 3:35 PM
रामदर्शन पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलोत्सव

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

   पिथौरा, 11 जनवरी।जघोरा स्थित रामदर्शन पब्लिक स्कूल मे  खेलोत्सव (दौड़ते सपने) का उद्घाटन करते हुए  विद्यालय  चेयरमैन कविता अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा और खेल परस्पर विरोधी नहीं, बल्कि दो ऐसे पथ हैं जो अंतत: चरित्र निर्माण में एक बिंदु पर मिलते हैं। खेल बच्चों को वह आत्मबोध देते हैं जो पाठ्यक्रम केवल संकेतों में दे पाता है।

    दो दिवसीय खेल उत्सव मे पूर्व-प्राथमिक (बालक एवं बालिकाएँ) वर्ग मे चम्मच दौड़, गुब्बारा दौड़, झंडा दौड़,मेंढक कूद,कक्षा 1 एवं 2 (बालक एवं बालिकाएँ) में नींबू-चम्मच दौड़, रिंग टॉस, मैथ्स रेस, पाउडर रेस, कक्षा 3 से 5 (बालक एवं बालिकाएँ)100 मीटर दौड़, तीन टांग दौड़, बाधा दौड़, रिंग टॉस,कक्षा 6 से 10 (बालक एवं बालिकाएँ),200 मीटर दौड़,गोला फेंक,लंबी कूद, दो टांग दौड़, कबड्डी एवं समूह प्रतियोगिताएँ (संयुक्त),खो-खो, रस्साकशी, रिले दौड़ इसके अलावा समापन अवसर पर,पुरुष वर्ग में गुब्बारा संतुलन चाल, जूता खोज,महिला वर्ग मे,मेमोरी ट्रे,रंग मिलान दौड़ आदि खेल आयोजित किये गए. बच्चों को खेल ही अनुशासन और धैर्य सिखाता हैं -मनीषा खेलोत्सव के समापन समारोह में अतिथि के रूप में स्थानीय तहसीलदार मनीषा देवांगन एवं थाना प्रभारी सिद्धार्थ मिश्रा ने बच्चों एवं पालको को अपने सम्बोधन मे खेल के महत्त्व को रेखांकित किया और कहा कि बच्चों में अनुशासन, धैर्य और संयम का बीजारोपण खेलों के माध्यम से सबसे सरल रूप में होता है।

इस अवसर पर  विजेताओं को प्रमाणपत्र, ट्रॉफियाँ और सम्मान प्रदान किए गए। उक्त आयोजन में  विद्यालय के प्राचार्य जोगिन्द्र मेहर का विशेष योगदान रहा।


अन्य पोस्ट