महासमुन्द

पालिका अध्यक्ष ने किया बोर खनन का शुभारंभ
11-Jan-2026 3:24 PM
पालिका अध्यक्ष ने किया बोर खनन का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 11 जनवरी। शहर के गुजराती समाज की मांग पर शनिवार को गुजराती समाज भवन परिसर में बोर खनन कार्य का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू द्वारा किया गया।

गुजराती समाजजनों ने श्री साहू के समक्ष सामाजिक भवन परिसर में बोर खनन की मांग थी। उक्त मांग पर पालिका अध्यक्ष ने स्वीकृति प्रदान करते हुए सामाजिक भवन में आज बोर खनन कार्य का शुभारंभ किया। श्री साहू ने समाज जनों को बोर खनन के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अब सामाजिक कार्यक्रमों के दौरान समाज जनों को पानी की समस्या नहीं होगी। सामाजिक कार्यक्रम सुगमता से संपन्न हो सकेंगे।

उन्होंने कहा कि नगर व नगर वासियों को सुविधाएं उपलब्ध कराने का निरंतर प्रयास हो रहे हैं। इस अवसर पर समाज के हितेश चौहान, मोहन राठौड़, चुन्नीलाल राठौड़, जसवंत मेहता, घनश्याम सूचक, उदित राठौड़, पीयूष राठौड़, हर्ष परमार, चेतन गोहिल, सौरभ सोनी, घनश्याम सोनी, लोकेश दावड़ा, महेश सोलंकी, पप्पू परमार आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट