महासमुन्द

1100 कट्टा धान जब्त
30-Dec-2025 4:07 PM
1100 कट्टा धान जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 30 दिसंबर। महासमुंद जिले के बागबाहरा विकासखंड अंतर्गत एसडीएम नमिता मारकोले के नेतृत्व में संयुक्त टीम द्वारा दो प्रकरणों में 1100 कट्टा धान जब्त किया गया।

निरीक्षण के दौरान ग्राम टेमरी में अवैध रूप से धान का परिवहन करते हुए एक वाहन को पकड़ा गया। जांच के दौरान वाहन में कुल 300 कट्टा धान पाया गया। जिसके वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जा सके। मौके पर राजस्व, खाद्य एवं मंडी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा धान को जब्त कर मंडी समिति को सुपुर्द किया गया तथा संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है।

               इसी प्रकार एक अन्य कार्रवाई में सिद्ध ट्रेडस,कोमाखान के प्रोपराइटर आशीष जैन के ग्राम मौलीमुड़ा नवाडीह स्थित गोदाम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गोदाम में 800 कट्टा अवैध धान का भंडारण पाया गया। संबंधित पक्ष द्वारा संतोषजनक अभिलेख प्रस्तुत नहीं किए जाने पर मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। जब्त धान को मंडी समिति के सुपुर्द करते हुए नियमानुसार प्रकरण दर्ज किया गया है। जिला प्रशासन ने कहा है कि जिले में अवैध धान खरीदी, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ  सख्त कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट