महासमुन्द

पड़ोसन पर जानलेवा हमला कर युवक ने की खुदकुशी
28-Dec-2025 9:16 PM
पड़ोसन पर जानलेवा हमला कर युवक ने की खुदकुशी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 28 दिसंबर।
समीपस्थ ग्राम में शुक्रवार को एक युवक ने अपनी पड़ोसी युवती पर धारदार हथियार से दोड़ा-दौड़ाकर कई वार किए और खून से लथपथ युवती को मृत मानकर आरोपी युवक ने अपने घर जाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने युवक के विरूद्ध बीएनएस की धारा 109 के तहत हत्या के प्रयास का अपराध खल्लारी थाने में पंजीबद्ध किया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रार्थिया  ने खल्लारी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि 26 दिसंबर को सुबह उसका पति काम से महासमुंद और ससुर लकड़ी काटने जंगल गये थे। वह अपनी ननंद के साथ घर पर थी। वह खुद रसोई में काम कर रही थी और ननंद घर के बाड़ी में बंदर भगाने गई थी। सुबह करीब 10 बजे बाड़ी के तरफ से नंदिनी की जोर-जोर से चीखने-चिल्लाने की आवाज आने पर वह बाड़ी की तरफ  गई तो देखा कि ननंद लहूलुहान हालत में बाड़ी की तरह से भागते हुये घर की तरफ  आ रही है। उसके पीछे पड़ोस में रहने वाला महेश्वरी दीवान हाथ में धारदार हथियार लेकर उसे दौड़ा रहा है।
प्रार्थी का बयान है कि मेरे सामने ही ननंद को मार डालने के उद्देश्य से महेश्वर दीवान ने धारदार हथियार से दो-तीन बार और प्रहार किया जिससे वह जमीन पर गिर गई। मैंने बीच-बचाव का प्रयास किया तो महेश्वर ने मुझे भी मारने की कोशिश की। लिहाजा चिल्लाते हुए मैं बाहर भागी और पड़ोसी खोबसिंग ध्रुव को साथ लेकर घर वापस आई। वहां देखा कि ननंद बुरी तरह से घायल स्थिति में जमीन पर पड़ी है। उसके सिर,माथा,नाक, गाल, गर्दन, दोनों हाथों पर गंभीर चोटें थी। तब तक आरोपी महेश्वर घायल ननंद को मृत समझकर भाग चुका था।
थोड़ी देर बाद गांव के मदन ध्रुव, सरपंच कन्हैया श्रीवास्तव एवं अन्य लोग भी घटनास्थल पहुंचे और 112 के माध्यम से घायल ननंदको महासमुंद अस्पताल ले जाया गया। जहां गंभीर हालत को देखते हुए उसे रायपुर रिफर किया गया। इसके बाद गांव वालों ने आरोपी युवक को अपने घर में फांसी पर लटका पाया।
मामले में बहरहाल पुलिस की विवेचना जारी है।


अन्य पोस्ट