महासमुन्द

सलिहाभांठा स्कूल परिसर में विद्यार्थियों ने लगाई हटरी
26-Oct-2024 2:22 PM
सलिहाभांठा स्कूल परिसर में विद्यार्थियों ने लगाई हटरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 26 अक्टूबर।
ग्राम सलिहाभांठा के शासकीय प्राथमिक शाला प्रांगण में बुधवार को स्कूल के बच्चों ने प्रधानपाठक योगेश निर्मलकर के मार्गदर्शन में हटरी लगाई। इस दौरान बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ स्वयं से तैयारी करते हुए हटरी के लिए सामानों की व्यवस्था की और  दुकान लगाकर हटरी में बेचा। 

इस हटरी में बच्चों ने सामूहिक, एकल रूप से अपने बाड़ी की सब्जी, आलू, प्याज, आंवला, मूंगफली, गुपचुप, भेल, भजिया, लड्डू, बिस्किट, नड्डा को अपनी दुकानों में सजाया था। गांव के लोगों ने हटरी में बढ़-चढक़र हिस्सा लिया और जमकर खरीददारी की। हटरी में बच्चों की मेहनत से एकत्रित देशी करेला, खेक्सी, श्री आंवला जल्द ही बिक गया। नास्ता के दुकानों में लोगों की ज्यादा भीड़ रही। पूरा सामान बिक जाने के बाद भी गांव के लोगों का इस हटरी में आना जारी रहा। लोग बड़े ही उत्साह के साथ बच्चों के साथ मोलभाव करते दिखे। कुछ पालक बच्चों की मदद भी करते देखे गए। बच्चे भी मजे के साथ हिसाब-किताब में जुड़े रहे। 

लोगों ने बच्चों से सामान खरीदने में अधिक पैसों की भी परवाह नहीं की। हटरी के समापन पर बच्चे अपनी मेहनत का फल पाकर बड़े खुश लग रहे थे। पालक वर्ग भी बच्चे के संग मजे-मजे हिसाब-किताब में जुटे रहे। पालक वर्ग भी अपने बच्चों की तन्मयता देख काफी उत्साहित थे। इस तरह के नवाचार आगे करते रहने के लिए बच्चों को प्रोत्साहित किया।
 इस मौके पर शिक्षिका पुष्पलता पटेल, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष पिरीत राम साहू, बिसनी दीवान, हेमलता ध्रुव, सुकदेव दीवान, पंचराम ध्रुव, घनश्याम ध्रुव, लगन बाई ध्रुव के अलावा गांव वाले मौजूद थे। 


अन्य पोस्ट