महासमुन्द

अंडर 11 में एकाग्र अग्रवाल प्रथम, समर्थ सोनी द्वितीय
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 26 अक्टूबर। जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन जिला बैडमिंटन संघ महासमुंद के तत्वावधान में बैडमिंटन हॉल में किया गया। प्रतियोगिता में अंडर 11 एवं अंडर 13 वर्ष बालक, बालिका शामिल हुए। प्रतियोगिता का उद्घाटन राघवेन्द्र सिंह तोमर एवं राजा गुरुदत्ता द्वारा किया गया।
11 वर्ष उम्र केटेगरी में फाइनल मैच बागबाहरा के एकाग्र अग्रवाल एवं महासमुंद के समर्थ सोनी के मध्य खेला गया जिसमें एकाग्र अग्रवाल 21-4, 21-1 से मैच जीतकर फाइनल विजेता बना। 13 वर्ष में पहला सेमीफाइनल मैच यशवर्धन चिंदा विरुद्ध खुशेंद्र सिंह तोमर के मध्य खेला गया। जिसमें यशवर्धन चिंदा ने 31-8 से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया।
दूसरा सेमीफाइनल मैच अंकुश शुक्ला विरुद्ध शशांक साहू के मध्य खेला गया जिसमें अंकुश शुक्ला ने 31-30 से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच यशवर्धन चिंदा विरुद्ध अंकुश शुक्ला के मध्य खेला गया जिसमें यशवर्धन चिंदा ने 21.6, 21.9 से जीतकर फाइनल विजेता बना। 11 वर्ष बालिका में वान्या चंद्राकर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के विजेता खिलाडिय़ों को अतिथि खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद मनोज धृतलहरे द्वारा मोमेंटो, प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
आयोजन को सफल बनाने में जिला बैडमिंटन संघ सचिव घनश्याम सोनी, उपाध्यक्ष कमलेश चिन्दा, सह सचिव मलकीत सिंह, योगेश सोनी, राजा गुरुदत्ता, राघवेंद्र सिंह, सौरभ सोनी, शैलेन्द्र चोपड़ा, योगेश लूनिया, ईशान चंद्राकर, दिवस जैन का सहयोग रहा। निर्णायक के रूप में सौरभ सोनी का सहयोग रहा। मंच संचालन राजा गुरुदत्ता एवं आभार व्यक्त सचिव घनश्याम सोनी ने किया।