महासमुन्द

अवैध रेत परिवहन, 7 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त
26-Oct-2024 2:19 PM
अवैध रेत परिवहन, 7 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 26 अक्टूबर।
कल सुबह अवैध रूप से रेत परिवहन करते 7 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर थाना प्रभारी कोमाखान को सुपुर्द किया।

उमेश कुमार साहू एसडीएम बाग़बाहरा के मार्गदर्शन में 25 अक्टूबर को प्रात: 7 बजे  तहसील कोमाखान अंतर्गत ग्राम सिवनीकला स्थित कांदाजरी नदी में तहसीलदार कोमाखन हरीश ध्रव ने औचक छापेमार कार्रवाई करते हुए अवैध रेत परिवहन करते 7 ट्रैक्टर-ट्रॉली को मौके में जब्त कर थाना प्रभारी कोमाखान को सुपुर्द किया।

उन्होंने कहा कि कलेक्टर के आदेशानुसार बाग़बाहरा एवं कोमाखान तहसील में खनिज के अवैध खनन और परिवहन पर लगातार कठोर कार्रवाई की जाएगी। 
 


अन्य पोस्ट