महासमुन्द

लभराखुर्द में बनेगा राधा कृष्ण मंदिर
25-Oct-2024 4:00 PM
 लभराखुर्द में बनेगा राधा कृष्ण मंदिर

महासमुंद,25 अक्टूबर। अंतर राष्ट्रीय कृष्णा भावना अमृत संघ के द्वारा ग्राम लभराखुर्द में बनाए जाने वाले श्री राधा कृष्ण मंदिर के लिए गुरुवार को  क्षेत्र के विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने उपस्थित अतिथि महेश चंद्राकार,दानेश्वर सिन्हा, राजेंद्र सेन, ग्राम लभराखुर्द की सरपंच चित्र तांडी, पंच एवं  समस्त ग्रामवासियों के साथ मिलकर भूमि पूजन किया। यहां पर आगामी दिवसों में श्री श्री राधा कृष्ण का एक मंदिर तैयार होना है।

अंतरराष्ट्रीय कृष्णा भावना अमृत संघ इस्कॉन के छत्तीसगढ़ यूथ फोरम के डायरेक्टर तमाल कृष्ण दास ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए  विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा और इस्कॉन काउंसिल मेंबर तरुणी सेन से भूमि पूजन करवाया। पूजन के दौरान भूमि सूक्त और मंगलाचरण का पाठ  किया गया। 

विधायक श्री सिन्हा ने अपने शब्दों में कहा कि आने वाले दिवस में हमसे जो बन सकेगा हम आपके लिए सहयोगी होंगे केवल पूजन कार्य का नहीं अथवा यह क्षेत्र एक संस्कार का क्षेत्र होगा, शिक्षा का क्षेत्र होगा। अपितु यहां पर हर एक बच्चे से लेकर बूढ़े तक को शिक्षा दी  जाएगी। कार्यक्रम में प्रमोद चंद्राकार, देवेंद्र चंद्राकर, प्रभात उपाध्याय, श्यामकुमार दुबे, नरेंद्र नायक, ग्राम कोटवार मोती, इस्कॉन मंदिर के  वत्सल दास, हिरण्य गर्भ दास, माधवचरण, लव कुश, जय गौर हरि, जय गौरांग, कृष्णराधिका, सखी देवी दासी, पूर्णचंद्र, ऋचा, कामना सहित ग्रामवासी शामिल थे।
 


अन्य पोस्ट