महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 25 अक्टूबर। अंतरराष्ट्रीय समाजवाद के बैनर तले राज मांझी सैनिकों ने अपनी मांगों को लेकर रैली निकाली तथा कलेक्टोरेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।
कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में मांझी सैनिकों ने कहा कि हम सब मांझी अंतर राष्ट्रीय किसान सैनिक हैं, जो खेती किसानी करते हैं। समय-समय पर खेती से संबंधित समस्या को लेकर शासन-प्रशासन तक पहुंचाने का काम करते हैं। पर दु:ख की बात यह है कि आज तक हमारे किसी भी समस्या का निराकरण नहीं हुआ। शासन प्रशासन से हम जवाब चाहते हैं कि क्या हम भारत के निवासी नहीं हैं।
मांझी संस्था को बिना किसी स्वार्थ के किसी की भी मदद करने वाले लोगों को उनके हक, अधिकार एवं समस्या का समाधान नहीं होता। बार-बार आवेदन देने पर भी हमारे आवेदनों पर कसी भी विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती। अब हम जितने भी आवेदन हैं उनका जवाब तत्काल चाहते हैं। कुछ माह पूर्व आंदोलन के दौरान मांझी सैनिकों के घरेलू सामान गायब होने की शिकायत भी सैनिकों ने की।
कहा कि ग्राम बेलर में कक्ष क्रमांक 61 में प्रशासन ने मांझी सैनिकों के सामान को रखने की व्यवस्था की थी। लेकिन यहां से सभी सैनिकों को ट्रैक्टर से घोंघीबाहरा ले गए। जब सैनिकों ने अपने सामान को चेक किया तो रुपए तथा घरेलू सामान गायब थे।
इस दौरान भूखन लाल, कृष्णाकुमार गौड़, संतोष निषाद, कोमल निषाद, फिरतू, भोलाराम, गयाराम सहित बड़ी संख्या में सैनिक उपस्थित थे।