महासमुन्द

अनियत्रित होकर पलटा हार्वेस्टर, 1 मृत, 1 घायल
23-Oct-2024 2:51 PM
अनियत्रित होकर पलटा हार्वेस्टर, 1 मृत, 1 घायल

महासमुंद, 23 अक्टूबर। कोमाखान थाना टुहलू पुलिस चौकी क्षेत्रांतर्गत टुहलू के पास कोमाखान-छुरा रोड में 19 अक्टूबर की शाम सडक़ किनारे एक हार्वेस्टर के अनियंत्रित होकर पलट जाने से 25 वर्षीय युवक की दबकर मौत हो गई। इस हादसे में एक युवक भी घायल हुआ है। पुलिस ने 281, 125, 9, 10-1 बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। 

पुलिस के अनुसार घटना की शाम उक्त हार्वेस्टर टुहलू एवं पलसीपानी के बीच जंगल में सडक़ किनारे अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ग्राम रावण बकली थाना राजिम जिला गरियाबंद निवासी जितेंद्र यादव की हार्वेस्टर में दब जाने की वजह से मौत हो गई तथा जीवन साहू घायल हो गया था। पुलिस द्वारा क्रेन के माध्यम से हार्वेस्टर को उठवाकर नीचे दबे युवक को बाहर निकालना पड़ा। 

बहरहाल पुलिस ने शव का पंचनामा पीएम कराकर उनके परिजनों को सौंप दिया है।
 


अन्य पोस्ट