महासमुन्द

केवाईसी करने के नाम पर व्याख्याता से 3 लाख की ठगी
23-Oct-2024 2:37 PM
केवाईसी करने के नाम पर व्याख्याता से 3 लाख की ठगी

महासमुंद, 23 अक्टूबर। बसना थाना क्षेत्र के एक व्याख्याता से पीएम किसान योजना के केवाईसी के नाम पर 2.92 लाख रुपए की धोखाधड़ी की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है।

 व्याख्याता त्रिलोक कुमार पारेश्वर के पास एक नम्बर से कॉल आया। जिसमें कॉलकर्ता ने कहा कि मैं पीएम सम्मान निधि कार्यालय से बोल रहा हूं। फिर उसने कहा कि आपका केवाईसी करना है। उसने व्याख्याता त्रिलोक को ओटीपी बताने की बात कही। त्रिलोक द्वारा ओटीपी बताने के बाद उसके बचत खाते से 42 हजार रुपए कट गये। पश्चात सीपीएफ खाता से क्रमश: एक-एक लाख रुपए, 50 हजार रुपए कुल मिलाकर व्याख्याता के खाते से 2.92 लाख रुपए कट गये। जब त्रिलोक को ठगी का आभास महसूस हुआ तो उन्होंने उसी दिन सायबर अपराध संबंधी हेल्पलाइन नम्बर 1930 में कॉल कर शिकायत दर्ज करायी।

 21 अक्टूबर को त्रिलोक बसना थाना पहुंचे और वहां रिपोर्ट लिखाई।

बहरहाल, पुलिस ने प्रार्थी त्रिलोक की सूचना पर अज्ञात मो. नं. के धारक के खिलाफ 31-4 बीएनएस के तहत अपराध कायम किया है। बताया गया है कि प्रार्थी त्रिलोक कुमार पारेश्वर फुलझर उच्चतर मा.विद्यालय भगतदेवरी में व्याख्याता हंै।


अन्य पोस्ट