महासमुन्द

पत्नी से मारपीट, पति के खिलाफ मामला दर्ज
23-Oct-2024 2:21 PM
पत्नी से मारपीट, पति के खिलाफ मामला दर्ज

महासमुंद, 23 अक्टूबर। बसना थाने में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ  मारपीट का आरोप लगाकर शिकायत दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ  मामला दर्ज कर लिया है। 


वार्ड नं. 6 बसना निवासी कविता बाई दास ने पुलिस को बताया कि उसका पति विजय दास रोज शराब पीता है। काम भी नहीं करता है और उस पर शंका व मारपीट भी करता है। पति से परेशान होकर वह मायके में करीब एक वर्ष से रह रही है। 21 अक्टूबर को विजय दास मायके आया और गाली देते हुए जान से मार दूंगा कहते हुये हाथ थप्पड़ से मारपीट की एवं बाल पकडक़र खींच कर धक्का दे दिया। जिससे कविता गिर गई। 
उसे साधारण चोटें आई हैं। पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी विजय दास के खिलाफ 115-2, 296, 351-2 बीएनएस के तहत अपराध कायम किया है।

 


अन्य पोस्ट