महासमुन्द

समस्याओं को ले वार्डवासी मिले नपाध्यक्ष से
06-Aug-2021 4:40 PM
समस्याओं को ले वार्डवासी मिले नपाध्यक्ष से

महासमुंद, 6 अगस्त। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र चंद्राकर और महासमुंद विधानसभा प्रभारी संजय यादव ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि वार्ड न 27 बिजली ऑफिस के पीछे के रहवासी विगत कई वर्षों से पेयजल, नाली निर्माण एवं सडक़ निर्माण की समस्याओं से जूझ रहे थे। कल समस्याओं को लेकर वार्डवासियों ने नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर से मुलाकात की। नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने तत्काल प्रभाव से पालिका की टीम एवं इंजीनियर को नाप जोख करने व स्टीमेट बनाने का आदेश दिया। साथ ही वार्ड वासियों को नाली निर्माण जल्द कराने की बात कही। मांग करने वालो में संजय यादव, भूपेंद्र चंद्राकर, अभिषेक जैन, पार्षद शोभना यादव, कादिर चौहान, जयंती साहू, शांत कुमार साहू, सविता साहू, अनसुइया साहू, मोहनी, जमुना ध्रुव, मेमिन, आशा, दीपा यादव, संंतोष यादव, निशा यादवस, रमौती साहू, सुरेश, विजय चरडे, पवन ठाकुर, अंजली ठाकुर शामिल हैं। 
 


अन्य पोस्ट