धमतरी

सभापति ने लगवाया पहला टीका
25-Jun-2021 7:43 PM
 सभापति ने लगवाया पहला टीका

नगरी, 25 जून। 18 से 44 आयु वर्ग के तहत नगर पंचायत नगरी के लोक निर्माण विभाग के सभापति सुनील निर्मलकर ने कोरोना का पहला टीका लगवाया। साथ में विशेष आमंत्रित सदस्य भाजयुमो जिला धमतरी मनीष शर्मा, भाजयुमो महामंत्री मंडल नगरी यशवंत साहू, भाजयुमो मंडल नगरी मीडिया प्रभारी नानेश संचेती, भाजयुमो मंडल कार्यालय प्रभारी नरेंद्र साहू, मिलाप साहू ने भी टीका लगवाया। सभापति निर्मलकर ने नगरवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय टीकाकरण है इसलिए टीका जरूर लगवाएं।  मास्क लगाएं, सामाजिक दूरी का पालन करें, हाथों को सैनिटाइजर या साबुन से साफ करें, भीड़भाड़ में जाने से बचें।


अन्य पोस्ट