धमतरी

सिहावा विधायक ने किया भूमिपूजन
23-Jun-2021 8:00 PM
 सिहावा विधायक ने किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 23 जून।
  सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी धु्रव ने मगरलोड ब्लॉक के ग्राम मुडक़ेरा एवं सिंगपुर में 3 - 3 लाख के रंगमंच निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।  
विधायक डॉ.लक्ष्मी धु्रव ने कहा कि प्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है, तब से गांव-गांव में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं। क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीं होगी। भूपेश सरकार ने ढाई साल में छत्तीसगढ़ को देश में अलग ही पहचान दिलाई है। आज गांवों में सडक़ें, बिजली, स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर है।

इस दौरान पीसीसी सदस्य लखन लाल धु्रव, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डीहू राम साहू, विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र धनंजय, मगरलोड नगर पंचायत अध्यक्ष नीतू खिलावन साहू, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष नारद साहू, महामंत्री डाकवर साहू सहित अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट