धमतरी

भाजयुमो ने कुरुद में लगाया योग शिविर
कुरुद, 22 जून। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा कुरुद के तत्वावधान में योग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें योग शिक्षक परशुराम निर्मलकर ने उपस्थित लोगों को योग कराया।
भाजपा कार्यालय के बाजू शेड में आयोजित योग के उपरांत पार्टी नेता निरंजन सिन्हा ने कहा कि योगासन शरीर के प्रत्येक अंग को क्रियाशील कर मजबूत बनाता है। इसका नियमित अभ्यास शरीर को निरोगी बनाता है।
सुरेश अग्रवाल ने योग की महत्ता बताते हुये कहा कि योग, भारत द्वारा विश्व को दिया गया बहुमूल्य धरोहर है, उपनिषद काल में ऋषियों-महर्षियों द्वारा योग का विज्ञान सिखाया जाता था । भाजयुमो अध्यक्ष अनुराग चन्द्राकार ने बताया कि हजारों साल बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अथक प्रयास से विश्व में योग पुन: प्रतिष्ठित हुआ है। कार्यक्रम में शिवप्रताप ठाकुर, कुलेश्वर चंद्राकर, रविकांत चंद्राकर, भानु चंद्राकर, कृष्णकांत साहू, मूलचंद सिन्हा, भोजराज चंद्राकर, प्रभात बैस, भारत ठाकुर, विकास चंद्राकर, शिक्षक नीरज शुक्ला, कमलेश चंद्राकर, सत्यम चंद्राकर, हिमांशु , संजय साहू, किशोर कुर्रे, केशव चंद्राकर, वंश खत्री, देव देवांगन, मुकेश सप्रे, मुकेश नायक, योगेश साहू आदि शामिल थे।