धमतरी

सिहावा विधायक धु्रव ने यात्री प्रतिक्षालय का किया भूमिपूजन
11-Jun-2021 5:13 PM
सिहावा विधायक धु्रव ने यात्री प्रतिक्षालय का किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
नगरी, 11 जून।
ग्राम पंचायत कौहाबाहरा के बस स्टैंड में सिहावा विधायक एवं मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ.लक्ष्मी ध्रुव ने ग्रामीणों की माँग का ख्याल रखते हुए विधायक निधि से पाँच लाख की राशि से स्वीकृत यात्री प्रतिक्षालय का गुरुवार को कौहाबाहरा की जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में भूमिपूजन किया।

इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य लखन लाल ध्रुव, विधायक प्रतिनिधि रूद्र प्रताप नाग,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूषण साहू,ग्रामीण अध्यक्ष अनूप ध्रुव, रामभरोसा सिन्हा,चैतूराम सेन,जगतराम नेताम, लताबाई नेताम,फगनी बाई,जागेश्वरी, सगनी बाई मरकाम, केशनीबाई, ललिता बाई, बृजलाल मरकाम, मोहीत मरकाम, शिवकरण नेताम, मैतूराम मरकाम मौजूद रहे।
 


अन्य पोस्ट