धमतरी

भाजपा में देश चलाने की काबिलियत नहीं-नाहर महंगाई के खिलाफ भखारा में कांग्रेस का प्रदर्शन
05-Jun-2021 8:23 PM
भाजपा में देश चलाने की काबिलियत नहीं-नाहर  महंगाई के खिलाफ भखारा में कांग्रेस का प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 5 जून।
देश में बढ़ती मंहगाई के खिलाफ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भखारा ने हाथों में पोस्टर लेकर मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया ।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार  ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश कोसरे ने सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया था कि सभी अपने घर,  कार्यालय या दुकान के बाहर पेट्रोल डीजल रसोई गैस और खाद्य तेल के मूल्यों में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन करे, इसी केे तहत पार्टी कार्यकर्ताओं ने नगर पंचायत भखारा के अलावा गांवों में भी प्रदर्शन किया।

 मुकेश कोसरे ने कहा कि मोदी सरकार के सात साल जनता बेहाल जबसे देश मे नरेंद्र मोदी की सरकार बनी है तबसे देश की जनता पूरी तरह से बेहाल हो गई है चाहे नोटबन्दी, जीएसटी या मंहगाई आम जनता पर इसका ऐसा बोझ पड़ा है कि गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों की आर्थिक स्थिति पूरी तरह से कमजोर हो गई हैै, अंतरराष्ट्रीय बाजार मे कच्चे तेल की कीमत कम होने के बावजूद आज देश मे पेट्रोल 100 रुपया पार कर चुका है वहीं डीजल 95 के करीब पहुँच चुका है वहीं खाद्य तेल की कीमत इतनी अधिक हो चुकी है जनता बिना तेल खाना बनाने मजबूर हो रही है । 

कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष भरत नाहर ने बताया कि देशवासियों ने भाजपा पर भरोसा किया लेकिन बदले में उन्हें हताशा हाथ लगी, अहंकार में चूर मोदी सरकार ने देश को बेपटरी कर दिया है, सभी मोर्चों में असफलता का झंडा गाडऩे वाली भाजपा ने सिद्ध कर दिया कि उनमें देश चलाने की काबिलियत नहीं है। 

प्रदर्शन करने वालों में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद साहू, संतोषी निषाद, डॉ मोहन हरदेल, सोमनाथ साहू, प्रवीण कोसरे, संतोष साहू, होमेन्द्र ,महेंद्र साहू, खिलावन पाल,  बिट्टू गौर, नंदकुमार किरण बनपेला, भगवती साहू, खूबलाल, शंभु साहू, साहिल, उमाशंकर , पुष्पेंद्र साहू आदि शामिल थे।


अन्य पोस्ट