धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 5 जून। देश में बढ़ती हुई महंगाई के विरोध में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार कुरुद में कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी-कार्यकताओं ने अपने-अपने निवास व कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया।सभी ने केंद्र सरकार के खिलाफ स्लोगन लिखी तख्ती के माध्यम से विरोध जताया।
शनिवार को ब्लॉक काांग्रेस अध्यक्ष आशीष शर्मा ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए हम बेेेेेकाबू मंहगाई के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे है ।वरिष्ठ कांग्रेसी गौरीशंकर शुक्ला ने कहा कि आज बेताहाशा बढ़ती महंगाई से आमजनों का जीना दूभर हो गया है। अनियोजित लॉकडाउन के कारण पहले से ही रोजमर्रा के कामकाज करने वालो का जीना दूभर हो गया है, ऐसे में महंगाई ने लोगों नि जीना दुश्वार कर दिया है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य नीलम चन्द्राकर ने बताया कि केन्द्र में जब से भाजपा सत्ता में आई कहा तब से देश बेहाल है, योग्यता कि जगह निष्ठा को आधर बनाकर मंत्री बनाने से मोदी सरकार फेल हो गई है । इस मौके पर रामगुलाम सेन , पार्षद रजत चन्द्राकर ,चंद्रकांत चन्द्राकर ,जिला पंचायत सभापति तारिणी चन्द्राकर,ब्लॉक महामंत्री कृष्ण कुमार साहू ,सभापति मनीष साहू ,डुमेश साहू , रमेश सिन्हा,योगेश चन्द्राकर ,उमाशंकर साहू, लव चन्द्राकर ,उत्तम साहू,सन्तोष प्रजापति , पप्पू राजपूत , कुलेश्वर साहू,उमेश नेताम,तारेंद्र ,तुलसी साहू आदि मौजूद थे।