धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 2 जून। छत्तीसगढ़ के 2 लाख एनपीएस कर्मचारियों ने अपने घर पर रह कर कोविड गाईड लाईन का पालन करते हुए 1जून को रात आठ बजे एक दीप जलाकर कोरोना काल में शहीद हुए योद्धाओं को श्रद्धांजलि अर्पित किया।
नो प्रूफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपी सिंह रावत, प्रदेश संयोजक संजय शर्मा, जिला संयोजक डॉ.भूषण चन्द्राकर ने कहा कि कोरोना संकट से निपटने के लिए देश के लाखो एनपीएस कार्मिक अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं, जिसमें डाक्टर, नर्स, शिक्षक, बैंक, स्वास्थ्य, पुलिस , सफाई , रेलवे के कर्मचारी, अधिकारी रात दिन देश सेवा में अग्रणी भूमिका में निभा रहे हैं। कोरोना संकट में देश सेवा करते करते कई कार्मिक साथी स्वर्ग सिधार गए है, जो कि अत्यन्त दुखद है। सरकार दिवंगत कर्मचारियों के आश्रित को 50 लाख का बीमा कवर दे।साथ ही सरकार राष्ट्रीय पुरानी पेंशन योजना को बहाली प्रदान करें ।
मांग करने वालों में देवनाथ साहू, शैलेंद्र पारीक, उषा साहू, बी यदु, नंदकुमार, गणेश प्रसाद, तीरथ राज, बलराम तारम रामदयाल साहू कुरुद ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश कुमार साहू, एनआर बघेल, संजय साहू, शेखर साव, लीलाराम कुर्रे, नीलकमल चन्द्राकर, मूलचंद मार्कण्डे, टुकेश्वर गहिवारे, प्रमोद सिन्हा, अशोक, लोमश, रवि ,महेश, शिवकांत, गोविंद साहू आदि शामिल हैं।