धमतरी

पार्षद ने श्रद्धांजलि योजना की राशि दी
20-May-2021 6:47 PM
  पार्षद ने श्रद्धांजलि योजना की राशि दी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 20 मई। नगर पंचायत नगरी वार्ड 11 निवासी ठगा बाई देवांगन की मृत्यु उपरांत शासन द्वारा दी जाने वाली श्रद्धांजलि योजना की राशि को वार्ड पार्षद पूनम बलजीत छाबड़ा ने उनके निवास स्थान पर जाकर उनके पुत्र हीरा प्रकाश देवांगन को दी।

इस अवसर पर वार्ड निवासी उत्तम निषाद, खेमू देवांगन, योगेश देवांगन, पूर्व पार्षद बलजीत छाबड़ा व श्रद्धांजलि योजना प्रभारी सोनू सैनिक, ईश्वर कुलदीप उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट