धमतरी

कांग्रेसियों ने भाजपा नेताओं के खिलाफ थाने में शिकायत की
20-May-2021 5:21 PM
कांग्रेसियों ने भाजपा नेताओं के खिलाफ  थाने में शिकायत की

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 20 मई।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी के मार्गदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी के अध्यक्ष भूषण साहू, विधायक प्रतिनिधि रुद्रप्रताप नाग, पार्षद जियाउद्दीन रिजवी द्वारा नगरी थाना पहुंच कर भाजपा के नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

शिकायत में कहा गया है कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा, बी.एल.संतोष, स्मृति ईरानी सहित राष्ट्रीय पदाधिकारियों द्वारा सोशल मीडिया में अखिल भारतीय अनुसंधान विभाग जारी लेटर हेड में फर्जी मनगढ़ंत फेक न्यूज साझा कर देश में साम्प्रदायिकता, हिंसा फैलाने का प्रयास किया है।  जिसके खिलाफ कांग्रेस कमेटी द्वारा उक्त भाजपा नेताओं के विरुद्ध कई धाराओं के तहत शिकायत दर्ज की गई है। 

कोरोना महामारी के दौर में बीजेपी अपनी असफलता अपनी नाकामियों को छुपाने इस प्रकार के कार्य कर इस प्रकार के झूठे, मनगढ़ंत आरोप अपने ट्विटर और सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस नेतृत्व को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं जो कि पूर्णत: गलत हैं। सम्पूर्ण कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उक्त हरकत को ले रोष व्याप्त हैं कांग्रेस पार्टी ने उचित कार्रवाई की मांग की है।
 


अन्य पोस्ट