धमतरी

नियम तोडऩे वाले कारोबारियों पर जुर्माना
19-May-2021 5:42 PM
नियम तोडऩे वाले कारोबारियों पर जुर्माना

कुरुद, 19 मई।  बुधवार को नगर पंचायत कुरूद एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने ऑड-ईवन नियमों का उल्लघंन करने वाले दो दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया है। 

ज्ञात हो कि धमतरीजिला में 31 मई  तक लॉकडाउन लगाया गया है । जिसमें बाजार को कुछ नियमों के तहत खोलने की छूट दी गई है, लेकिन कुछ व्यवसाई तय नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। बुधवार को  दाएं-बाएं नियम का उल्लंघन करने वाले दो प्रतिष्ठानों (जय अंबे फैशन हाउस  एवं ममता साड़ी सेंटर) के विरुद्ध 2000-2000 रुपए का अर्थदंड आरोपित किया गया। मंगलवार को भी नियम तोडऩे वाले कुछ और दुकानदारों पर आर्थिक जुर्माना लगाया गया था। 

उक्त कार्रवाई में मुख्य नगरपालिका अधिकारी मनोज जायसवाल राजस्व निरीक्षक गोपाल सिन्हा,स्वच्छता निरीक्षक दुर्गेश साहू राजेंद्र साहू सतीष सिन्हा, उमेश साहू, रमन पटेल शामिल थे।
 


अन्य पोस्ट