धमतरी

सिहावा विधायक की मौजूदगी में नि:शुल्क टीकाकरण शुरू
02-May-2021 10:25 PM
सिहावा विधायक की मौजूदगी में नि:शुल्क टीकाकरण शुरू

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 नगरी, 2 मई।
ग्राम पंचायत सिहावा से नि:शुल्क टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार को विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ। कोरोना का टीका मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्णय से सिहावा पहुंचा तो जनता ने कोरोना से राहत की सांस ली और नवयुवक वर्ग में उत्साह देखने को मिला। 

ज्ञात हो कि राज्य सरकार के द्वारा प्रदेश में 18 से 44 वर्ष के लोगों का नि:शुल्क टीकाकरण 1 मई से प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया था। टीकाकरण शुभारंभ सिहावा विधानसभा में ग्राम पंचायत सिहावा से किया गया। डॉ.लक्ष्मी ध्रुव ने कहा कि भूपेश सरकार जो कहती है वो करती है और सबसे पहले टीका समाज के कमजोर तपके के लोगों को पहले लगाया गया। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में वैक्सीन भेज दिया गया है। 

सिहावा विधानसभा के समस्त नागरिकों से विधायक डॉ लक्ष्मी ने अनुरोध किया है कि सभी लोग टीकाकरण का लाभ लें और कोरोना को सिहावा विधानसभा से दूर भगाएं। किसी भी प्रकार के अफवाह और आशंका से बचे एवं निश्चिंत होकर अपने एवं परिवार के साथ टीका लगाएं, और सुरक्षित रहे। 

शनिवार को  सिहावा में पहला टीका अर्जुन सिंह पिता झुमुक लाल को लगाया गया। साथ ही परमेश, महेन्द्र, हेमतला गौतम, सुकन्या गौतम, कुसुम बाई, सावित्री बाई, गोदावरी बाई, भाम बाई का टीकाकरण किया गया।  इस टीकाकरण के समय डॉ. डी.आर. ठाकुर, डॉ. जयकिशन नाग, बी.पी.एम. जितेन्द्र साहू, विधायक प्रतिनिधि रूद्र प्रताप नाग, महेन्द्र धेनु सेवक, पिंकी यदु, आसिफ खान, एवं सिहावा हॉस्पिटल के समस्त स्टाफ और ग्रामवासी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट