धमतरी

सभी विद्यालय में होगी स्काउटर गाइडर की नियुक्ति
24-Apr-2022 2:40 PM
सभी विद्यालय में होगी स्काउटर गाइडर की नियुक्ति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 24 अप्रैल।
भारत स्काउट्स एवं गाइड स्थानीय संघ कुरुद द्वारा स्कूलों के प्रतिनिधि स्काउटर गाइडर की बैठक आयोजित की गई। जिसमें अंशदान राशि एकत्रीकरण एवं राज्यपाल पुरस्कार फार्म भरने सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।  संघ अध्यक्ष कमलेश शर्मा ने स्काउटर गाइडर के कम उपस्थिति को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि स्काउट हमें अनुशासन सिखाता हैं। हम ही अगर अनुशासित नहीं रहेंगे तो बच्चों को क्या सिखाएंगे। स्काउट सेवा का कार्य हैं, पूरे समर्पण के साथ जुडक़र अपने दायित्वों का निर्वहन करें।

उन्होंने विकासखंड के प्रत्येक विद्यालय में एक एक स्काउटर गाइडर की नियुक्ति अनिवार्य रूप से करने, अनुपस्थित संस्था प्रभारी व प्राचार्य को नोटिस जारी करने और प्रत्येक स्कूल से स्काउट फंड की वित्तीय लेनदेन की जानकारी प्राप्त करने कहा। सचिव डीके साहू ने बताया कि सिर्फ13 विद्यालयों से अंशदान की राशि जमा की गई हैं। 31 संस्था प्रभारी ही बैठक में शामिल हुए शेष नदारद रहें।

ऐसे में उनके क्रियाशीलता पर सवाल उठ रहे है।
बैठक में  वेदनाथ चंद्राकर,  मनीष साहू, राजेश पांडे, मंजूलता साहू, मिथलेश सिन्हा, वीणा खत्री, अरुणा नेताम , कमलनारायण यादव,  श्रवण साहू, धनंजय ठाकुर, सुशीला निर्मलकर शामिल हुए।


अन्य पोस्ट