धमतरी

सब्जी उत्पादन से महिलाएं होंगी आत्मनिर्भर
24-Apr-2022 2:38 PM
सब्जी उत्पादन से महिलाएं होंगी आत्मनिर्भर

कुरूद, 24 अप्रैल ।  छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा बाड़ी योजना के तहत कुरुद विकासखंड के ग्राम पंचायत गोजी में महिला स्व सहायता समूह द्वारा लगाए गए सब्जी बाड़ी का निरीक्षण करने पहुंची धमतरी जिला पंचायत सीईओ प्रियंका महोबिया महिला समूह का काम देख खुश हो गई।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की प्रत्येक विधानसभा में दौरे को लेकर जिला प्रशासन अपने यहां दिखाने लायक क्या-क्या है इसकी खोज में जुट गया है. इसी तारतम्य में जिला पंचायत  मुख्य कार्यपालन अधिकारी  प्रियंका महोबिया ने कुरुद जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत गोजी का औचक निरीक्षण किया। महिला अधिकारी ने खेतों में घुमकर लौकी,भिंडी, टमाटर, करेला, बरबटी, ककड़ी, केले आदि सब्जी उत्पादन  का अवलोकन किया।

उन्होंने हथकरघा उत्पादन के काम कर रही महिला समूह के काम सराहनीय बताते हुए गौठान से जुड़ी लक्ष्मी स्व सहायता समूह को मछली पालन, तालाब, डबरी में मखाना उत्पादन के लिए प्रेरित करते हुए सरपंच थानेश्वर तारक को फौरन प्रस्ताव भेजने के लिए कहा।
 


अन्य पोस्ट