धमतरी

रेत खदान में गुर्गों का आतंक, ग्रामीण पहुंचे थाने
23-Apr-2022 4:38 PM
रेत खदान में गुर्गों का आतंक, ग्रामीण पहुंचे थाने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 23 अप्रैल।
रेत खदानों में कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है, ऐसे ही एक मामले में ठेकेदार के गुर्गों से डरे ग्रामीणों ने थाने आकर पुलिस से गुहार लगाई है।

कुरुद थाना अंतर्गत सिरसिदा के दर्जनों ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार होकर शुक्रवार को कुरुद पहुंचे, पुलिस को लिखित शिकायती पत्र सौंप भुनेश्वर, मनोज, तोरण, खिलेन्द, घांसीराम, कुलेश्वर, देवनाथ, रेखराज, रोशन, रामबती आदि ग्रामवासियों ने बताया कि रेत खनन में जब से दीगर राज्य के लोगों का दखल बढ़ा है, क्षेत्र में अशांति बढ़ रही है, बाहरी लोगों द्वारा ग्रामवासियों को धमकी, गाली गलौज, मारपीट की घटनाएं आए दिन हो रही है, जिससे क्षेत्र में तनाव बढ़ रहा है, जो कभी भी विस्फोटक रूप ले सकता है।
 रेत से जुड़े एक अन्य मामले में फर्जी रॉयल्टी छपवाकर रेत का अवैध उत्खनन करने वाले चार आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

 सहायक खनिज अधिकारी एसके साहू ने बताया कि मगरलोड ब्लाक के सरगी खदान में फर्जी रॉयल्टी के माध्यम से की जा रही रेत की अवैध निकासी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उक्त खदान को अस्थायी रूप से बंद कराया गया तथा रॉयल्टी की कूटरचित पर्ची छपवाकर रेत की अवैध निकासी करने के आरोप में सरगी के पट्टाधारक जितेन्द्र मण्डल, राजकिशोर सिंह, सेवकराम ताण्डी के विरूद्ध पुलिस थाना मगरलोड में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
 


अन्य पोस्ट