धमतरी

भाजयुमो ने शहीद स्मारक की सफाई व दीप प्रज्ज्वलित कर दी श्रद्धांजलि
21-Apr-2022 4:22 PM
भाजयुमो ने शहीद स्मारक की सफाई व दीप प्रज्ज्वलित कर दी श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 21 अप्रैल।
राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर एवं प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर विगत 14 अप्रैल से सामाजिक न्याय पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा।
इसी क्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला धमतरी के निर्देशन में  20 अप्रैल  को आजादी पूर्व स्वतंत्रता संग्राम में एवं आजादी उपरांत देश की अखंडता एवं सम्प्रभुता के संघर्ष में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को याद करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर लगी उनकी प्रतिमाओं की साफ-सफाई कर दीप प्रज्वलित किया गया।

उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत युवा मोर्चा मंडल नगरी द्वारा शहीद स्मारक नगरी की साफ सफाई एवं दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक सिहावा श्रवण मरकाम, जिला मंत्री प्रेमलता नागवंशी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नगरी नागेंद्र शुक्लाा,सांसद प्रतिनिधि कमल डागा, मंडल प्रभारी रवि शंकर दुबे, मंडल अध्यक्ष मोहन नाहटा, जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा नंद यादव, महामंत्री हृदय साहू, उपाध्यक्ष भाजपा मंडल नगरी सत्ती मरकाम, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य युवा मोर्चा निखिल साहू, महामंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदीप जैन, सभापति नगर पंचायत नगरी सुनील निर्मलकर, पार्षद नगर पंचायत नगरी अश्वनी निषाद, जिला कार्यसमिति सदस्य संत कोठारी, मनीष शर्मा, मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा नगरी राजेश नाथ गोसाई, उपाध्यक्ष हरीश सार्वा, जिला सहसंयोजक व्यापारी प्रकोष्ठ रुपेंद्र साहू, अनुसुचित जनजाति मोर्चा अध्यक्ष नरेन्द्र नाग महामंत्री यशवंत साहू, कार्यालय प्रभारी नरेंद्र साहू , शहर अध्यक्ष राज पवार सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट