धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 19 अप्रैल। ग्राम नारी के उपसरपंच, पंच एवं दर्जनों ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप गांव में बिकने वाली अवैध शराब बंद कराने की गुहार लगाई ।
सोमवार को धमतरी कलेक्ट्रेट से ज्ञापन सौंप लौटे उपसरपंच शिवनन्दन सोनकर, कुछ पंच एवं ग्रामीण महिलाओं ने गांव में अवैध शराब बिक्री को लेकर जमकर रोष जताते हुए कहा कि अवैध शराब की बिक्री से युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा और उनके पति शराब के नशे में अक्सर उनके साथ मारपीट करते हैं, जिससे कई घरों में पारिवारिक झगड़े बढ़ रहे हैं। महिलाएं और बच्चे घरेलू हिंसा का शिकार हो रहे हैं। नशे की लत पुरी करने युवा वर्ग चोरी करने लगे हैं। शिकायत के बाद भी पंचायत इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं कर रही है।
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि सरकारी शराब दुकान से ही लाकर गांवों में खुलेआम देशी विदेशी शराब बेची जा रही है, जिससे आबकारी विभाग व पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।
कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में यह भी लिखा है कि प्रशासन यदि गांव में अवैध शराब बिक्री पर रोक नहीं लगा पा रहा हैं तो गाँव में देशी शराब दुकान खुलवा दें, ताकि युवा पीढ़ी इस अनैतिक कार्य में लिप्त न हो।


