धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 17 अप्रैल। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी ने खैरागढ़ उपचुनाव में कांग्रेस की जीत पर 16 अप्रैल को बस स्टैण्ड नगरी में आतिशबाजी व मिठाई बांट कर खुशियां मनाई।
पूर्व विधायक सिहावा अम्बिका मरकाम ने खैरागढ़ की जनता का आभार व्यक्त करते हुए नव निर्वाचित विधायक यशोदा वर्मा को जीत की बधाई दी। उन्होंने कहा कि खैरागढ़ विधानसभा की जनता ने हमारी सरकार के काम पर, यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व एवं कांग्रेस पार्टी की नीतियों पर भरोसा जताया है।
इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी के अध्यक्ष भूषण साहू,जिला पंचायत सदस्य मीना बंजारे, भानेन्द्र ठाकुर, कमलेश मिश्रा, निकेश ठाकुर, विधायक प्रतिनिधि रुद्रप्रताप नाग,एल्डरमेन भरत निर्मलकर,नरेश छेदैहा,पेमन स्वर्णबेर, पार्षद जियाउद्दीन रिजवी,जितेंद्र ध्रुव, टीकू ध्रुव, पंकज ध्रुव,अरविंद नेताम,राजू कावड़े,आशिफ खान,अमृत लाल नाग,पिंकी यदु,मिलेश साहू, भरत लहरे, अनुसुइया साहू, अनवर रजा,प्रदीप साहू,संजय परिहार,बीरेन्द्र निर्मलकर, हेमू साहू,मुनेन्द्र ध्रुव, आदि मौजूद थे।


