धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 9 अप्रैल। आज जंगल में लकड़ी लेने गई महिला को हाथी ने कुचलकर मार डाला, जिससे इलाके में दहशत है।
घटना शनिवार तडक़े सीतानदी-उदंती टाइगर रिजर्व क्षेत्र के जंगल कक्ष क्रमांक 348 की बताई जा रही है। वन विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार जंगल में महिलाएं लकड़ी लाने गयी थीं। अचानक एक हाथी महिलाओं को दौड़ाने लगा, बाकी महिलाएं किसी तरह जान बचाकर भाग निकली, लेकिन भूमिका (45 वर्ष) पति घुरऊ मरकाम निवासी पाइकभाठा (पावद्वार) थाना सिहावा को हाथी ने कुचलकर मार डाला।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की मौके पर पहुँच गई है। ग्रामीणों ने बताया कि बीती रात से पावद्वार के डैम के पास क्षेत्र में एक हाथी घूम रहा है, जिसके बाद से ग्रामीणों में दशहत है।
इस मामले में सीतानदी-उदंती टाईगर रिजर्व उपनिदेशक अरुण जैन ने बताया कि घटना शनिवार सुबह साढ़े 8 बजे, कक्ष क्रमांक 348 की है। आगे की जांच की जा रही है।


