धमतरी

कुरूद राज कुर्मी समाज का अधिवेशन 31 को
29-Mar-2022 3:00 PM
कुरूद राज कुर्मी समाज का अधिवेशन 31 को

कुरूद, 29 मार्च। छत्तीसगढ़ चन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज का वार्षिक अधिवेशन 31 मार्च को ग्राम उमरदा में आयोजित है, जिसमें कुरूद, उमरदा, दहादह, छाती, दोनर परिक्षेत्र के स्वजातीय लोग शामिल होंगे।

चन्द्रनाहूॅ कुर्मी क्षत्रिय समाज कुरूद राज अध्यक्ष दिनेश चन्द्राकर उपाध्यक्ष लेखराज चन्द्राकर ने बताया कि अधिवेशन का शुभारंभ प्रभु  रामचन्द्र की पूजा अर्चना से होगा तत्पश्चात पदाधिकारियों का परिचय स्वागत , आय, व्यय का पठन एवं अनुमोदन तथा सामाजिक विषयों पर परिचर्चा होगी।  

सामाजिक अधिवेशन में विधायक अजय चन्द्राकर मुख्य अतिथि अध्यक्षता दिनेश चन्द्राकर करेंगे, इनके आलावा अश्चिन चन्द्राकर,लालजी चद्रवंशी,राहित चन्दा्रकर,वतन चन्द्राकर,नरेश चन्दा्रकर,किशोर चन्द्राकर,तपन चन्द्राकर,तारिणी चन्द्राकर,रोशन चन्द्राकर,भानू चन्द्राकर को विशिष्ट अतिथि बनाया गया है।
 


अन्य पोस्ट