धमतरी

सात साल बाद 12 कांग्रेसी अदालत से दोषमुक्त
29-Mar-2022 1:57 PM
सात साल बाद 12 कांग्रेसी अदालत से दोषमुक्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 29 मार्च।
सात साल पहले पूर्व मंत्री द्वारा महिला कर्मचारी के साथ की गई कथित बदतमीजी के विरोध में उनसे इस्तीफे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करने वाले कांग्रेसी नेताओं पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था, लंबी सुनवाई के बाद व्यवहार न्यायालय ने सभी 12 कांग्रेसियों को दोषमुक्त किया कर दिया है ।

सोमवार को सात साल पुराने मामले में व्यवहार न्यायालय कुरूद ने अभियोजन पक्ष की ओर से प्रस्तुत गवाहों के बयान एवं बचाव पक्ष के अधिवक्ता द्वारा प्रस्तुत तर्कों पर विचार कर फैसला सुनाते हुए कांग्रेसी नेता भरत नाहर, नीलम चंद्राकर, विनोद साहू, रजत चंद्राकर, वामन राव मगर, मोहन हरदेल, देवव्रत साहू,जय नारायण बघमार, दिनेश यादव, अनिल निर्मलकर, दिनेश साहू, हरि निषाद को दोषमुक्त कर दिया है।

 न्यायालय का फैसला आने के बाद भरत नहर, नीलम चंद्राकर, देवव्रत साहू ने कहा कि सत्ता के इशारे पर सात साल पहले भखारा में पुलिस ने लोकतांत्रिक तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हम लोगों को गिरफ्तार किया था, लेकिन हमें न्यायालय पर पूरा भरोसा था, अदालत का यह फैसला कुरूद क्षेत्र में षड्यंत्र और दमनकारी राजनीति करने वालो के मुंह पर एक तमाचा है, इसके पूर्व भी कुरुद डीजे डांस कांड, किसानों के लिए पानी की मांग, आदि बहुत से मामलों में कांग्रेसियों को प्रताडि़त करने झूठे केस दर्ज करवाया गया था ।
 


अन्य पोस्ट