धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 28 मार्च। खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर नगरी पहुंचे। इस दौरान श्री देवांगन ने बरदेव बाबा गौठान छिपली का निरीक्षण किया और महिला स्व सहायता समूह छिपली की संचालिका दुर्गेश नंदिनी साहू व सदस्यों से संवाद किया। साथ ही गौठान में उपस्थित गौठान समिति के सदस्यों से भी चर्चा किए।
श्री देवांगन ने महिला स्व सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पादों का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीण जनों से चर्चा करते हुए गिरीश देवांगन ने कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार किसान, मजदूर एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए काम कर रही है।
श्री देवांगन ने प्रदेश सरकार की राजीव गांधी किसान न्याय योजना का जिक्र करते हुए बताया कि 2500 रू प्रति क्विंटल की दर से हमारी सरकार किसान भाईयों का धान खरीद रही। देश का पहला राज्य छत्तीसगढ़ है जिसने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए गोधन न्याय योजना की शुरुवात की है जिसके परिणामस्वरूप आज गांवों में गौठान का निर्माण कर सरकारी दर पर गोबर खरीदी की जा रही और साथ ही खरीदे गए गोबर से खाद का निर्माण किया जा रहा।
युवाओं के माध्यम से छत्तीसगढ़ की परंपरा एवं संस्कृति, पर्यावरण, खेल को आगे बढ़ाने तथा छत्तीसगढ़ शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने और इसका लाभ दिलाने के लिए राजीव युवा मितान क्लब का गठन ग्राम पंचायत स्तर पर किया जा रहा है।
इस अवसर पर सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी, अंबिका मरकाम,लखन लाल ध्रुव, शोभी राम नेताम, बीरेश ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी के अध्यक्ष भूषण साहू,डीहूराम साहू, राजेन्द्र सोनी, रवि ठाकुर, दउवा लाल देवांगन, रूद्रप्रताप नाग, संत कुमार नेताम सरपंच छिपली, मनोज साक्षी, मीना बंजारे, भानेंद्र ठाकुर,छबि ठाकुर,रामप्रसाद मरकाम, टेश्वर ध्रुव, मिलेश्वर साहू, हरिश साहू, लक्ष्मी साहू, आसिफ खान, पिंकी यदु, कुलदीप साहू, किशन गजेंद्र, भरत लहरे, आदित्य तिवारी सहित महिला स्व सहायता समूह की महिलाएं आदि उपस्थित थे।


