धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 28 मार्च। छत्तीसगढ़ हिन्दू पिंजारा केसरिया वैश्य समाज का वार्षिक अधिवेशन हुआ, जिसमें सामाजिक कार्ययोजना के साथ केंद्रीय पदाधिकारियों का चुनाव कराया गया।
पिंजारा समाज भवन कबीर कुटी पारागांव राजिम-नयापारा में हुए सामाजिक अधिवेशन में छत्तीसगढ़ स्तरीय पिंजरा समाज के नये पदाधिकारियों का चुनाव किया गया, जिसमें गरियाबंद-कुरुद के शिक्षक रेखचंद लौतरे को सर्व सम्मति से अध्यक्ष चुना गया। इसी तरह रवि कुमार साखरे उपाध्यक्ष, तखत जामरे संचालक, खिलेन्द्र नागरिया सचिव, संतोष चौधरी कोषाध्यक्ष, श्रवण भिलेपारिया, खोरबाहरा चौधरी एवं सोहन आमदे, चेतन साखरे, अशोक साखरे को प्रवक्ता बनाया गया है।
नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री लौतरे ने वरिष्ठ जनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, आपने जो दायित्व मुझे सौंपा है उसका निर्वाहन पूरी निष्ठा ईमानदारी से करते हुए सभी के सहयोग से समाज को एकजुट करने का काम किया जाएगा। साथ ही युवा वर्ग एवं महिलाओं को आगे बढ़ाने की रणनीति बनाई जाएगी।
इस मौके पर मन्नूलाल केशरवानी, उमेश लौतरे, सनत चौधरी, रघुनंदन नागरिया, अरुण आमदे, संतोष भिलेपारिया, रेवत नागरिया, यशवंत साखरे, कोमल डोंगरे, कृष्णा साखरे, गजेंद्र खंडेलवाल, महेंद्र चौधरी, हेमंत लौतरे, अजय चौधरी, मनीलाल पिंजारा आदि उपस्थित थे।


