धमतरी

बच्चों को वापस स्कूल लाने घर-घर दस्तक
28-Mar-2022 2:26 PM
बच्चों को वापस स्कूल लाने घर-घर दस्तक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 28 मार्च।
शाला त्यागी बच्चों को वापस स्कूल लाने का प्रयास शिक्षा विभाग द्वारा किया जा रहा है। जिसके तहत स्लम एरिया में जाकर छोटे बच्चों को हाथों में स्लेट-पेंसिल थमाने का जतन हो रहा है।
कुरुद विकासखण्ड विकासखण्ड स्रोत समन्वयक राजेश पांडेय ने बताया कि अवकाश के दिनों में ऐसे पालकों से सम्पर्क किया जा रहा है, जिनके अध्ययनरत बच्चे जो लगातार स्कूल नहीं आ रहे, जिसके कारण उनके अधिगम स्तर अभी भी प्रारम्भिक से भी निचले स्तर पर हैं, के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार कर उन बच्चों को स्कूल लाने हेतु विशेष प्रयास किया जा रहा है ।

नगर पंचायत सभापति मनीष साहू के साथ रविवार को अटल आवास से लगे देवार डेरा के बच्चे जो लगातर अनुपस्थित है, उनकी जानकारी विद्यालय से प्राप्त कर उनके पालकों से सम्पर्क कर बच्चों को समय पर स्कूल भेजे जाने की समझाइश देते हुए बताया कि शासन की योजना अंतर्गत नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा प्राप्त करना आवश्यक है, विद्यालय में मध्याह्न भोजन, गणवेश ,पाठ्य पुस्तक निशुल्क मिलता है, इसके अलावा भी अन्य किसी पाठ्य सामग्री की आवश्यकता होने पर पालको की मदद की जाएगी। देवार डेरा के पालक शिव नेताम,विनोद ,कृष्णा नेताम ,महावीर ,वीरेंद्र ,सुखचरण ने बच्चो को फिर से  स्कूल भेजने की सहमति दी ।

पार्षद मनीष साहू ने निकाय की ओर से भरोसा दिलाया  कि स्कूलों से लगातार अनुपस्थित बच्चो के सम्बंध में जानकारी लेकर उन्हें वापस स्कूल लाने का प्रयास किया जाएगा।


अन्य पोस्ट