धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 25 मार्च। नगर पंचायत नगरी के शासकीय प्राथमिक शाला चुरियारा पारा नगरी में शासन के निर्देशानुसार दो दिवसीय एसएमसी (शाला प्रबंधन व विकास)का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। शासकीय प्राथमिक शाला जंगल पारा नगरी से प्रशिक्षण देने पहुंची प्रधान पाठक मास्टर ट्रेनर टीम्मन वैष्णव मैडम ने प्रशिक्षण के दौरान पालकों के साथ शाला तथा बच्चों से संबंधित विषयों पर विशेष जानकारियां साझा की। उन्होंने प्रशिक्षण लेने उपस्थित पालकों से बच्चों को सही समय पर प्रतिदिन स्कूल भेजने तथा उनकी शैक्षणिक गतिविधियों पर सतत ध्यान रखने का आव्हान किया।
शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए पालकों को अध्ययन और अध्यापन का सतत निरीक्षण करने पर जोर दिया। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि यदि कोई बच्चा अपने आप को असहज महसूस कर रहा हो तो वे 100 नंबर डायल करके पुलिस का सहायता ले सकते हैं। बच्चों को किसी भी अजनबी का साथ नहीं लेना चाहिए क्योंकि इससे अनहोनी का खतरा सदैव बना रहता है।बच्चों के स्कुल जाने आने के समय पर विशेष ध्यान देना होगा। इसके अलावा स्वास्थ्य के संबंध में भी जानकारी दी गई। यदि कोई बच्चा विद्यालय में अस्वस्थ हो गया या कोई शारीरिक कमी महसूस हो रही हो तो स्वास्थ्य विभाग से स्कूल के द्वारा सहयोग लिया जाता है।
समय समय पर आयोजित होने वाले टीकाकरण का लाभ उठाने का आव्हान किया। गया इसके अलावा विद्यालय परिसर की सुरक्षा व साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात पालकों से कही गई। बच्चों के दिमाग में ताजगी लाने के लिए उन्हें साफ सुथरे विद्यालय भेजने पर जोर दिया गया।
बच्चों के नाखुन तथा बाल बढ़े हुए न हो इस पर ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया गया। बच्चों की पढ़ाई-लिखाई की जानकारी प्रतिदिन लेने की बात कही गई। विद्यालय में बच्चों को मिलने वाले मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता पर पालकों को ध्यान देना होगा। रसोईयों को स्वच्छ भोजन बनाने का निर्देश पालक दे सकते हैं। स्वच्छ पेयजल व भोजन ग्रहण के पुर्व हाथों की धुलाई पर प्रकाश डाला गया। विद्यालय में नई भर्ती के लिए पालकों को विशेष ध्यान देना होगा ताकि विद्यालय का संचालन सुचारू रूप से चलता रहे।
इस विद्यालय के प्रधानाध्यापक दीपनारायण दुबे प्रशिक्षण देने शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय दुर्गा चौक नगरी में उपस्थित रहे।कुशल विद्यालय संचालन व शैक्षणिक गुणवत्ता पर आधारित विशेष प्रशिक्षण में वार्ड पार्षद अश्वनी निषाद, एल्डरमेन नरेश छेदैहा, शाला प्रबंधन व विकास समिति की अध्यक्ष माधुरी, उपाध्यक्ष देवनाथ कंचन, शिक्षिका सोनिया साहु, पालक गण वासुदेव निषाद जुबेदा भाई घनश्याम सोरी, मीराबाई निषाद, भारती सोरी, धनेश्वरी ध्रुव, विश्वासा मरकाम, नागेश्वरी मंडावी, धनेश्वरी, राधाबाई, आरजू खान आदि उपस्थित थे।


