धमतरी

11 साल बाद मिला भखारा बाईपास सडक़ का मुआवजा
23-Mar-2022 2:54 PM
11 साल बाद मिला भखारा बाईपास सडक़ का मुआवजा

किसानों ने माना मुख्यमंत्री का आभार

कुरुद, 23 मार्च । कुरुद विधानसभा अंतर्गत भखारा बाईपास सडक़ का 11 वर्षों से लंबित मुआवजा प्रकरण का मामला अब हल हो गया है। क्षेत्र के किसानों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार प्रकट कर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया है।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भखारा के अध्यक्ष मुकेश कोसरे से मिली जानकारी अनुसार भखारा बाईपास सडक़ निर्माण जो कि सन 2011-12 में शुरू हुआ था, जिसमें पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा किसानों की जमीन को अधिग्रहित कर मुरुम और मिट्टी डाल दिया गया, तत्कालीन रमन  सरकार ने किसानों से उनकी जमीन तो ले ली, लेकिन पिछले 10 वर्षों से उनका मुआवजा नहीं दिया और प्रकरण ठंडे बस्ते पर चला गया था।

2018 में जब भूपेश बघेल मुख्यमंत्री बने तो ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश कोसरे, जिला अध्यक्ष शरद लोहाना ने मुख्यमंत्री के समक्ष इस प्रकरण को मुख्यमंत्री निवास में उठा पूरी जानकारी दी थी, तब मुख्यमंत्री ने किसानों को जल्द मुआवजा देने का भरोसा दिलाया था और उन्होंने 10 साल पुराने इस मुआवजा प्रकरण की राशि बजट में शामिल कर एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया कि उनकी सरकार किसानों के प्रति कितनी संवेदनशील है ।
श्री कोसरे ने बताया कि मुआवजा मिलने से भखारा और सिहाद के लगभग 36 किसान परिवारों को न्याय मिला है जो कि पिछले 10 वर्षों से अपनी जमीन पर न तो खेती कर पा रहे थे न ही उनको मुआवजा राशि दिया गया था।
आज किसानों के चेहरे खिले हुए हैं और उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति अपनी आस्था जाहिर की है।

किसानों ने कहा कि विगत 10 वर्षों से हम सभी किसान मुआवजा के लिए क्षेत्रिय विधायक से लेकर कहां-कहां नहीं भटके, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई, अब जाकर कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री ने हम सभी किसानों के साथ न्याय किया है और पूरी राशि भेजकर हम सभी किसानों के प्रति संवेदनशील होने का परिचय दिए है।
 


अन्य पोस्ट