धमतरी

राजस्व स्टाफ, वकीलों संग पत्रकारों ने मनाई होली
17-Mar-2022 4:20 PM
राजस्व स्टाफ, वकीलों संग पत्रकारों ने मनाई होली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरूद, 17 मार्च। प्रशासनिक एवं जन सरोकार के मामले में रोज उलझे रहने वाले बार बेंच एवं प्रेस प्रतिनिधियों ने काम के सिलसिले में होने वाले गिले शिकवे भुलाकर इस बार सामूहिक होली मनाकर प्रेम और सद्भावना का संदेश दिया। राजस्व विभाग की इस पहल का सभी ने सराहना की।

बुधवार शाम एसडीएम के सभाकक्ष में आयोजित होली मिलन समारोह में राजस्व विभाग,अधिवक्ता, पटवारी, पत्रकारों ने पहली बार मिलजुलकर होली मनाई। बेंच की ओर से तहसीलदार श्रीखरे ने अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों को रंग-गुलाल लगाते हुए रायगढ़ मामलेे से बार बेंच के बीच उपजी कड़वाहट को स्थानीय स्तर पर हावी न होने देने की बात कही। नायब तहसीलदार राहुल शर्मा ने प्रशासनिक पदों में रहकर कार्य करते हुए होने वाली उलझनों का हवाला देकर बताया कि पद एक मकान की तरह होता है और हम इसके किरायेदार है चाहकर भी हम मकान में अपने मुताबिक तब्दीली नहीं कर सकते। अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष बिरेन्द्र श्रीवास्तव, आई.एस परमार ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए बताया कि आम लोगो को उनका अधिकार और न्याय दिलाने में बार बेंच के अलावा मीडिया का भी अहम रोल होता है। आज होली मिलन के मौके पर इन तीनो स्तंभों को एक मंच पर लाने से आपसी विश्वास बढ़ानेमें मदद मिलेगी।     अधिवक्ता संघ के सचिव मोहेन्द्र चन्द्राकर ने कहा कि राजस्व न्यायालय और अधिवक्ता संघ के बीच इस तरह के कार्यक्रम से सामंजस्य और मीडिया की मौजूदगी से पारदर्शिता का वातावरण बनता है।

पटवारी संघ जिलाध्यक्ष जीवराखन कश्यप पूर्व अध्यक्ष विरेन्द्र बैस ने माना कि समाज के प्रत्यक्ष तौर पर सेवा करने के लिए राजस्व-आपदा प्रबंधन, अधिवक्ता एवं प्रेस इन तीनों अंगो की संरचना हुई है। होली के शुभ अवसर पर इन तीनों स्तंभों के बीच आपसी समन्वय के साथ होली मिलन कार्यक्रम आयोजित करना काबिले तारिफ है।

प्रेस क्लब की ओर से धनसिंह सेन,अजय केला ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि पत्रकार दुर्भावना से कोई काम नही करता प्रेस समाज का आईना है। हम जो देखते है वही लोगो को अखबार के माध्यम से दिखाने का प्रयास करते है।

इस अवसर पर नयाब तहसीलदार चन्द्रकुमार साहू,पटवारी संघ के पालसिंग धु्रव, हेमंत चन्द्राकर,नवीन चन्द्राकर, लालजी ध्रुव, लोकेश निर्मलकर, वेदप्रकाश साहू,पीसन लाल ध्रुव,मोहित ध्रुव,पुनेश्वर सूर्यवंशी, रेखराम साहू,तरूण यदु,नरेन्द्र साहू,यशवंत साहू,जमाल रिजवी,मूलचंद सिन्हा,गणेश साहू,चंदन शर्मा,योगेश साहू, दीपक,रूपेश, घनश्याम साहू आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट