धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 9 मार्च। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर जनपद अध्यक्ष द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों के तहत निर्वाचित महिला जनप्रतिनिधियों के साथ विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर महिलाओं को सम्मानित किया गया।
कुरुद के विवेकानंद ऑडिटोरियम में मंगलवार को महिला दिवस के अवसर पर समरसता व एकजुटता का संदेश देते हुए जनपद अध्यक्ष शारदा लोकनाथ साहू की अगुवाई में महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें महिला सरपंच, पंच, जिला एवं जनपद सदस्यों का सम्मान किया गया। इस दौरान गीत, कविता, मोमबत्ती जलाओ, रस्सी कशी, फुगड़ी, कबड्डी आदि खेलों में भाग लेकर महिला जनप्रतिनिधियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया ।
इस मौके पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती साहू ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के इस दौर में हमें एकजुट हो कर आगे बढऩे की जरूरत है, कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी ने लडक़ी हूं लड़ सकतीं हूं का नारा देकर नारी शक्ति को आगे बढऩे का मौका दिया है, प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने कई योजनाएं लागू की है जिसे अपने क्षेत्र में लागू कराने की जिम्मेदारी हम सभी बहनों को उठानी पड़ेगी, तभी देश की आधी आबादी का कल्याण हो सकता है।
इस अवसर पर अजजा आयोग उपाध्यक्ष राजकुमारी दीवान, नपं उपाध्यक्ष मंजू प्रमोद साहू, लक्ष्मीकांता साहू, ईश्वरी तारक, भुनेश्वरी निर्मलकर, मीनाक्षी साहू,सिमा बघेल, दीप्ति साहू , कुसुमलता साहू ,पुष्पा साहू, हेमलता साहू, ममता साहू, डोमेश्वरी साहू, त्रिवेणी, माहेश्वरी, मंजू, उत्तरा, गुंजा बाई सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं।


