धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 6 मार्च। कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे देशव्यापी डिजिटल सदस्यता अभियान के तहत प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर कुरुद भखारा ब्लाक में भी सभी बूथों पर डिजिटल सदस्य बनाने का काम जोरों पर है।
भखारा ब्लाक के ग्राम पचपेड़ी में बैठक लेकर डिजिटल सदस्यता कुरुद विधानसभा प्रभारी मोहन लालवानी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बताया कि एक बूथ में कम से कम सौ सदस्य बनाना है।
ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश कोसरे ने सोशल मीडिया का युवाओं पर बढ़ते प्रभाव पर अपनी बात रखी साथ ही डिजिटल सदस्यता के माध्यम से युवाओं को अधिक से अधिक पार्टी से जोडऩे की बात कही ।आईटी सेल जिला प्रभारी तुषार जैस एवं जिला सचिव विजय गिरी गोस्वामी ने भी अपनी बात रखी।
बैठक में जोन अध्यक्ष सोहन साहू जोन प्रभारी विनय साहू, अरुण चौधरी सरपंच फत्तेलाल महार, जगदीश साहू, गंगाराम, धनंजय साहू मोहनी राम, हुलेश्वर, होलाराम साहू सहित महिला कार्यकर्ता उपस्थित थी ।


