धमतरी
पुरानी मांग पूरी, विधायक को धन्यवाद ज्ञापित किया
06-Mar-2022 3:22 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नगरी, 6 मार्च। घटुला, भीष्मपुरी, बिरनासिल्ली के ग्रामवासियों की वर्षो पुरानी मांग घटुला, भीष्मपुरी, बिरनासिल्ली कैम्प तक 9.60 किलोमीटर तक सडक़ एवम पुल पुलिया निर्माण की स्वीकृति दिलाने हेतु जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणजनों ने सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव से मिलकर धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर जनपद सदस्य उमेश देव, कविता पवार,सरपंच राजू सोम, यतीन्द्र बिसेन, उर्मिला शोरी, देशी राम,ग्राम पटेल वासुदेव नाग,राम प्रसाद, प्रह्लाद नाग,रजऊ नेताम,शुभम नेताम,कमलेश नेताम, कुमार साय, नत्थे सिंह,आनन्द राम, श्याम लाल, गोकुल, चिंता राम, ओम प्रकाश, अर्जुन सिंह, नकुल राम, तुलसी यादव, राजेन्द्र ठाकुर, वेदराम साहू, बल्लू पटेल, मोनू साहु, जेताराम, राम यादव, हरिक लाल आदि ने विधायक महोदया का धन्यवाद किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


