धमतरी

विनय को मिली कोर्रा जोन कांग्रेस प्रभारी की जिम्मेदारी
03-Mar-2022 4:21 PM
विनय को मिली कोर्रा जोन कांग्रेस प्रभारी की जिम्मेदारी

कुरुद, 3 मार्च । ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भखारा के अध्यक्ष मुकेश कोसरे ने जिलाध्यक्ष शरद लोहाना की सहमोित से कोर्रा जोन प्रभारी के रूप में विनय साहू पचपेड़ी की नियुक्ति कर निर्देशित किया कि जोन प्रभारी के रूप में वे संगठन की जिम्मेदारी पूरी निष्ठा और और ईमानदारी से निर्वहन करेंगे।

ज्ञात हो कि ब्लॉक कांग्रेस भखारा के संगठन में कोर्रा जोन सबसे बड़ा है, जिसके अंतर्गत 18 गांव शामिल है, जिसके  कारण सभी चुनावों में इस क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। विनय साहू की नियुक्ति पर क्षेत्र के कांग्रेसजनों ने हर्ष व्यक्त किया है ।


अन्य पोस्ट